शामली, जनवरी 21 -- शहर के मोहल्ला शिव कालोनी दयानंदनगर निवासी महिलाओं ने एसडीओ विद्युत विभाग को शिकायती पत्र देकर जर्जर हो चुके विद्युत पॉल को बदले जाने की मांग की है। गुरूवार को महिलाओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को दिए पत्र में कहा कि मोहल्ला दयानंदनगर गली नंबर-3 च 10 की गली के सामने विद्युत पॉल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। यहां भी कभी भी कोई जानलेवा हादसा हो सकता है। पॉल गिरने की कगार पर पहुंच चुका है, ऐसी स्थिति में पॉल बदलने की आवश्यकता है। महिलाओं ने बताया कि पहले भी उक्त पॉल के संबंध में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। महिलाओं ने मामले में जांच कर विद्युत पॉल बदलने की मांग की है। इस अवसर पर प्रमोद, सोनिया, कमला देवी, नरेशो, नरेन्द्री आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...