नोएडा, दिसम्बर 27 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में जर्जर बिजली के खंभे और लाइन समेत बिजली ढांचे को सुधारने के लिए सोमवार से जमीनी स्तर पर कार्य शुरू होने की संभावना है। इन कार्यों पर 97 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे विद्युत निगम के बिजली ढांचे को दुरुस्त करने और नई लाइन बनाने के कार्य किए जाएंगे। इससे उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति में मदद मिलेगी। दरअसल विद्युत निगम द्वारा वर्ष 2025-26 में बिजली ढांचे को सुधारने के कार्यों का प्रस्तावों को पूर्व में ही स्वीकृति मिल चुकी है। जिले में 97 करोड़ रुपये के कार्य को मुख्यालय ने स्वीकृति दे दी है। अब विद्युत निगम द्वारा कुछ टेंडर भी हो गए है। कुछ कार्यां की टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक कार्य भी शुरू कर दिए जाएंगे। इससे बिजली ढ...