कटिहार, जून 8 -- आजमनगर, एक संवाददाता भवानीपुर नारायणपुर सड़क जर्जर हो जाने के कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। संवेदक को दिए गए पांच वर्षीय मेंटेनेंस कार्य कराए जाने का यहां अनुपालन नहीं हो रहा है। इस बाबत क्षेत्र के लोग जर्जर तथा गड्ढे में तब्दील सड़क पर आवागमन करने को मजबूर हो रहे हैं। उक्त सड़क के इर्द-गिर्द बसे गांव के लोगों में राजकुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, सत्यनारायण शर्मा, मोहम्मद आदिल आलम, मोहम्मद नौशाद आलम आदि लोगों ने बताया कि उक्त सड़क बनने के बाद मेंटेनेंस कार्य नहीं होने से कई जगहों पर जर्जर तथा गड्ढे में तब्दील हो जाने के कारण आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। संवेदक द्वारा अब तक मेंटेनेंस कार्य का अनुपालन नहीं किया गया है। जिससे धीरे-धीरे सड़क गड्ढे में तब्दील हो रही हैं। ग्रामीणों ने उक्त सड़क को अभिल...