गुमला, जुलाई 15 -- कामडारा, प्रतिनिधि । राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंसा सेमरटोली की जर्जर भवन स्थिति हादसों को न्योता दे रही है। बरसात के मौसम में लगातार हो रही बारिश के कारण भवन की छत से प्लास्टर उखड़कर गिर रहा है। जिससे छात्रों की सुरक्षा पर संकट मंडरा रहा है। पानी का रिसाव इतना अधिक है कि कक्षा कक्षों में जलजमाव हो गया है और फर्नीचर भी खराब हो रहे हैं। इससे पठन-पाठन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा पूर्व में कई बार उपायुक्त जिला शिक्षा अधीक्षक,और बीडीओ कामडारा को स्थिति से अवगत कराया जा चुका है,लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिससे छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। जानकारी के अनुसार विद्यालय की स्थापना वर्ष 1935 में हुई थी। वर्तमान में कक्षा एक से आठवीं तक कुल 162 व...