कुशीनगर, अगस्त 26 -- कुशीनगर। हाटा विकास खंड के गांव महूई बुजुर्ग के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय नरकटिया में 2001 में बना भूकंपरोधी प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो गया है। जर्जर भवन के नीलामी की प्रकिया में लोक निर्माण विभाग के जेई ने नीलामी की आंकलन राशि 2.43 लाख रुपए लगाई है, जिससे नीलामी के समय कोई खरीदार नहीं मिला। इससे जर्जर भवन के नीलामी की प्रकिया पूरी नहीं होने से ध्वस्तीकरण नहीं हो पा रहा है। प्राथमिक विद्यालय का चयन पीएमश्री विद्यालय में हुआ है। विद्यालय में 130 छात्र-छात्रों का नामांकन है, जो अतिरिक्त कक्षा कक्ष में पढ़ते हैं। एक अतिरिक्त कक्ष में आंगनबाड़ी के बच्चे पढते हैं। वहां पर पिछले वित्तीय वर्ष में बाल वाटिका का भवन बनकर तैयार हो गया है। भवन में बाल पेंटिग, विद्युतीकरण भी हो गया है। इस भवन में नई शिक्षा नीति के तहत ती...