हरिद्वार, जून 7 -- शहर में बिजली के जर्जर पोल दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। कुछ विद्युत पोल नीचे से गल चुके हैं तो वहीं कुछ स्थानों पर विद्युत पोल तिरछे हो चुके हैं। ऐसे में यह विद्युत पोल कभी भी तेज हवा के झोंको को सह तक नहीं पायेंगे और धराशायी हो सकते हैं। यह खबर मंगलवार को आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी। जिसका असर दिखने भी लगा है भीमगोड़ा बैराज को जाने वाले मार्ग पर जर्जर बिजली के पोल की मरम्मत कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...