मधेपुरा, दिसम्बर 27 -- आलमनगर। आलमनगर-माली पीडब्लूडी सड़क में दर्जनों जगह सड़क के टूटे रहने और जर्जर होने से आवाजाही में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बावजूद विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं दिख रहे है। जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। इस सड़क में आलमनगर-खुरहान के बीच खुरहान नहर से जीरोमाइल चौक तक सड़क जर्जर बना हुआ है। जहां वाहन सवार लोगों को हिचकोले खाकर सफर करने की विवशता बन गयी है। इतना हीं नहीं इस सड़क में आलमनगर से चंदसारा के पास उदाकिशुनगंज प्रखंड सीमा तक दर्जनों जगहों पर छोटी-मोटी गड्ढे बनने के बावजूद इस सड़क की मरम्मती करना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है। जबकि इसी सड़क में उदाकिशुनगंज प्रखंड सीमा क्षेत्र में कुछ दिन जर्जर सड़क की मरम्मती कराया गया। जो एक हीं कार्य क्षेत्र में अधिकारियों की दोहरी नीति दर्शाने के लिए कम नहीं है। खुरहान के...