सिद्धार्थ, दिसम्बर 20 -- ककरहवा। बर्डपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बगही के टोला केवटलिया गांव से दुल्हा खुर्द ग्राम पंचायत को सीधे यह पक्की सड़क जोड़ती है। जिस पर पक्की सड़क बनने के बाद से अब तक कोई भी काम दोबारा नहीं कराएं जाने से उस पक्की सड़क पर जगह जगह पूरे सड़क पर तीस इंच गढ्ढे बन जाने क्षेत्रीय ग्रामीणों को हो रही परेशानियां,ग्रामीणों द्वारा लगातार कई वर्षो से सड़क विभाग को प्रार्थना दिये जाने के बाद भी सड़क विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। ग्राम पंचायत बगही के टोला पतिला गांव निवासी मारकाण्डेय मिश्रा ने कपिलवस्तु के सदर विधायक श्याम धनी राही एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सड़क निर्माण के लिए प्रधान एवं ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षर करवा कर प्रार्थना पत्र दिया है। बर्डपुर बीडीओ ओम प्रकाश सिंह यादव ने बताया कि समस्...