गंगापार, मई 27 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। थरवई थाना क्षेत्र के बेरुई गांव में सोमवार की रात दीवार गिरने से काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है। बेरुई गांव निवासी 38 वर्षीय अजय पुत्र भूले भारतीय की दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर मौत हो गई। गांव के ही एक लोग अपनी मुर्गी फार्म के लिए दीवार बनवा रहे थे। दीवार अचानक गिर गई और अजय उसी के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अजय तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके परिवार में पत्नी संतरा देवी, तीन बेटियां और दो बेटे हैं। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पूरे गांव म...