वाराणसी, जनवरी 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत वितरण निगम वाराणसी जोन प्रथम में हजारों करोड़ रुपये की योजना चल रही है। इसमें शहर से देहात तक नए सब स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है। जर्जर पोल और तार बदले जा रहे हैं। ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि कराई जा रही है। लेकिन सीरगोवर्धनपुर की दलित बस्ती में जर्जर पोल बदले की जगह टूटी जगहों पर सीमेंट-बालू से प्लास्टर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि नगरीय विद्युत वितरण खंड चेतमणि के रामनगर उपकेंद्र के अभियंताओं ने खंभे उपलब्ध नहीं होने की बात कह कर ऐसा करा दिया। यही नहीं कई खंभों की वेल्डिंग करा दी गई। तारों को भी नहीं कसा गया। इससे खतरनाक तरीके से पोल और तार घरों की छतों पर झूल रहे हैं। बिजली विभाग की इस लापरवाही से रविदास जयंती पर आने वाले भक्तों को परेशानी हो सकती है। समाजसेवी अमन या...