बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- बुलंदशहर। जिला पंचायत सभागार में विश्वकर्मा जंयती पर बुधवार को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत लाभार्थियों को टूल किट व ऋण वितरण किया गया। मुख्य अतिथि विधायक संजय शर्मा, विधायक लक्ष्मीराज सिंह रहे। अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि सभी अपने हुनर की कुशलता को अपने गांव, क्षेत्र में आगे बढ़ाएं ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। इस टूल किट से आप सभी घर बैठे अच्छी ट्रेनिंग कर अपनी पहचान विश्व पटल पर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं कुछ समय निकाल कर सिलाई मशीन के माध्यम से अपने रोजगार को आगे बढ़ाकर स्वालम्बी बन सकती है। सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि शिल्पकार बंधुओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम के लिये प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञाप...