बिजनौर, सितम्बर 6 -- गंगा खादर क्षेत्र में बाढ़ का पानी सड़कों पर अभी जमा हुआ है। पानी का तेज भाव को पार कर गांव के लोग अपने जरूरतमंद आवश्यक कार्य के लिए गांव से निकलकर बाहर आ रहे हैं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक टूटी फूटी नाव है जो पानी में डालते ही डूबने का खतरा रहता है इस कारण गांव में कोई नई नाव की व्यवस्था नहीं की गई है। ना ही बोट की कोई व्यवस्था है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अपने जोखिम पर बैलगाड़ी से बैठकर पानी की तेजधार को पार कर गांव से बाहर निकाल कर आ रहे हैं । महिलाओं संतोष राजो देवी भूरी मुनेश देवी मुन्नी आदि महिलाओं ने बताया पशु कई दिनों से पानी में बंधे हुए हैं भूसे में पानी भर गया पशुओं का चारा जलमग्न हो गया और पशुओं के खिलाने के लिए चारे का कोई साधन नहीं है पशुओं के चारे की व्यवस्था के लिए दूसरे गांव से जैसे तैस...