शाहजहांपुर, जनवरी 22 -- फोटो 16- नंद किशोर आचार्य बाल विद्यालय में बसंत पंचमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। मीरानपुर कटरा। स्वामी नंद किशोर आचार्य बाल विद्यालय में बच्चों ने बसंत पंचमी का पर्व पावन हर्षोल्लास से मनाया। मां सरस्वती को समर्पित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ। बच्चों ने पीले वस्त्र धारण कर वसंत ऋतु के आगमन का उत्सव बड़े उत्साह से मनाया। सरस्वती वंदना, भजन, कविताओं समेत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। श्वेत वस्त्र, वीणा एवं मुकुट धारण किए मां सरस्वती का सजीव स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहा। चाइनीज मांझे के जानलेवा दुष्परिणाम को बच्चों ने नाट्य रूप में प्रस्तुत कर सराहना पाई। प्रधानाचार्या सीमा परवीन ने वसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रभा, मंजू, बुशरा नाजिय...