साहिबगंज, अक्टूबर 11 -- साहिबगंज। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के हित में राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम का अपेक्षित लाभ प्रचार प्रसार की कमी के चलते जिले के जरूरतमंद विद्यार्थियों को नहीं मिल पा रहा है। इस स्कीम के तहत उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए जरूरतमंद विद्यार्थियों को 15 लाख तक का लोन देने का प्रावधान है। स्कीम की मॉनिटरिंग जिलास्तर की जगह राज्य सरकार के डिपार्मेंट ऑफ हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन कर रही है। हालांकि उक्त स्कीम का लाभ लेने वाले जरूरतमंदों विद्यार्थी संबंधित एप के माध्यम से इस स्कीम की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि इसी साल से शुरु की गई इस स्कीम का लाभ लेने को जिले में सिर्फ एकमात्र विद्यार्थी आवेदन लेकर जिला शिक्षा कार्यालय तक पहुंचने की जानकारी मिली है। हालांकि ...