लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर के प्रमुख भैसाकुंड श्मशान घाट पर व्यवस्थाओं की गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहां मौजूद दोनों इलेक्ट्रिक शवदाह मशीनें पिछले तीन दिनों से खराब पड़ी हैं, जिससे बिजली से शवदाह कराने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुख की घड़ी में पहुंचे परिजनों को मजबूरी में पारंपरिक लकड़ी से अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है। बुधवार को भी कई परिवार इलेक्ट्रिक शवदाह की उम्मीद लेकर भैसाकुंड श्मशान घाट पहुंचे थे, लेकिन मशीनें बंद होने के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ा या फिर लकड़ी से अंतिम संस्कार करना पड़ा। परिजनों का कहना है कि पहले से सूचना या वैकल्पिक व्यवस्था न होने से उन्हें मानसिक और आर्थिक दोनों तरह की परेशानी उठानी पड़ी। ---------- मरम्मत में जुटा नगर निगमर नगर निगम बीते दो दिनों से एक इलेक्ट्...