सुल्तानपुर, सितम्बर 13 -- जयसिंहपुर, संवाददाता । कभी भी समय से माइनर में सिंचाई के लिए किसानों पानी नही मिल पाता है। किसान इसके लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हैं। पर्याप्त बारिश न होने से किसानों की फसलों को सिंचाई के लिए परेशान होना पड़ रहा है। हल्की बारिश से धान की फसलों को सिंचाई का सही लाभ नही मिल पा रहा है। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में अभी तक जरूरत के हिसाब से बरसात न होने से और बिजली कटौती के चलते किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए समस्या हो रही है। क्षेत्र के माइनरों में भी पानी नही है। भवानीपुर रजबहा, समेत कई माइनरों में अभी तक टेल तक पानी नही पहुंच सका है। माइनरों से किसानों को सिंचाई का लाभ नही मिल रहा है।धरसौली अलहदादपुर माइनर(भवानीपुर रजबहा) करीब पन्द्रह किलोमीटर लम्बी माइनर है इस माइनर से सिंचाई पर आश्रित ...