बांका, जून 7 -- बांका, एक संवाददाता। शुक्रवार को डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मिनी सभागार में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम (बांका), जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं एजीएम उपस्थित रहे। बैठक में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पात्र लाभुकों को नियमानुसार समय पर अनाज उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है, उनका कार्ड जल्द से जल्द बनाया जाए ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति योजना से वंचित न रहे। जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अनाज वितरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...