सीवान, जनवरी 8 -- आंदर, एक संवाददाता। विधायक विष्णु देव पासवान ने कहा कि समाज के कमजोर, गरीब और जरूरतमंद वर्ग की सेवा ही सच्ची सेवा है। ठंड के मौसम में कंबल जैसी आवश्यक वस्तु का वितरण मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी का परिचायक है। उन्होंने महात्मा बुद्ध शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था निरंतर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य कर रही है, जो अन्य संगठनों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा के क्षेत्र में ऐसे प्रयास समाज को मजबूती प्रदान करते हैं। ये बातें विधायक ने जिले के आंदर प्रखंड अंतर्गत छजवा गांव में महात्मा बुद्ध शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र के तत्वावधान में गर्म कपड़ों के वितरण कार्यक्रम में कही। अध्यक्षता केंद्र के डायरेक्टर डॉ. जितेश कुमार सिंह ने की। ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सैकड़ो...