किशनगंज, दिसम्बर 19 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता स्थानीय प्रखंड के मध्य विद्यालय डांगीबाड़ी में शुक्रवार को अमूर्त सेवादल की ओर से जरूरतमंद बच्चों के बीच स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वितरण समारोह विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ जिसमें दर्जनों बच्चों ने हिस्सा लिया। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ अवधेश शर्मा ने कहा कि अमूर्त सेवादल की यह पहल अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल छात्रों का हित होगा, बल्कि विद्यालयों में नामांकन और शिक्षा का स्तर भी सुधार होगा। कार्यक्रम में आनंद मार्ग के जिला प्रधान सुमन भारती ने बताया कि अमूर्त सेवादल, आनंद मा...