गंगापार, जनवरी 16 -- सविता धर्मार्थ ट्रस्ट के क्षेत्रीय कार्यालय ककरम में शुक्रवार को सेवा भाव के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आसपास के कई गांवों से आए लगभग सैकड़ों गरीब, असहाय पुरुषों, महिलाओं व बच्चों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य शिवाकान्त पाण्डेय ने कहा कि भीषण ठंड के मौसम में गरीब और जरूरतमंदों की सहायता करना मानवता का सच्चा धर्म है। ऐसे सेवा कार्य समाज में संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी को मजबूत करते हैं। इस अवसर पर ट्रस्ट के महासचिव व प्रवक्ता राम मनोहर मिश्र लोहिया, उपाध्यक्ष विनय सिंह, सचिव शिवम पाण्डेय तथा सुरेश सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...