सुल्तानपुर, जून 13 -- सुलतानपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की साप्ताहिक रसोई से गुरुवार की रात जिला अस्पताल एवं रेलवे स्टेशन परिसर में 443 जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव ने संस्था के पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाते कहाकि यह पुनीत कार्य है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, संघ अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में मेडिकल कॉलेज परिसर में गुरुवार की रात करीब आठ बजे से निःशुल्क भोजन वितरण का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव ने किया। उधर, रेलवे स्टेशन परिसर में सेवानिवृत फौजी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने शुभारंभ किया। संरक्षक निजाम खान ने बताया कि जन सहयोग से निरंतर जनसेवा का प्रयास जारी रहेगा। भोजन के मेन्यू में अरहर दाल सब्जी रोटी और चावल शामिल था। मेडिकल कालेज ...