कटिहार, सितम्बर 28 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। शनिवार को दुर्गा पूजा के अवसर पर अमदाबाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ट्रस्ट द्वारा प्लस टू अमदाबाद हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में जरूरतमंदों के बीच वस्त्र और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अमदाबाद नगर पंचायत और दुर्गापुर पंचायत के लगभग 400 से अधिक महिलाओं और पुरुषों के बीच वस्त्र और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। ट्रस्ट के सचिव मूर्तेज अंसारी और मिट्ठू कुमार सरकार ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर सेवा का काम किया जाता है। इस अवसर पर प्राचार्य खुर्शेद अंसारी, मोहम्मद जुनैद, राजीव मंडल, अब्दुल गनी और युवराज मंडल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...