चक्रधरपुर, दिसम्बर 14 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर पिछले कई वर्षो से रात्रि में लोगों को नि:शुल्क भोजन कराने वाली संस्था जन नायक समिति द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुये जरूरतमंदों के बीच भोजन के साथ कंबल वितरण किया गया। शुक्रवार की देर शाम समिति के संरक्षक राजू प्रसाद कसेरा ने अपनी माता विलासी देवी की पुण्यतिथि पर लोगों को भोजन के साथ-साथ कंबल वितरण किया। कार्यक्रम में समिति के सदस्य रिक्की छावड़ा, त्रिभूव नाथ विश्वकर्मा सहित कई मौजूद थे। बता दें कि जन नायक समिति रेलवे स्टेशन के बाहर प्रति दिन रात्रि में जरूरतमंदों के बीच नि:शुल्क भोजन का वितरण करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...