चतरा, अक्टूबर 11 -- चतरा संवाददाता। नाजरेथ स्कूल के छात्रों ने नाज़रेथ फेस्ट के अवसर पर शनिवार को एक चैरिटी ड्राइव का आयोजन कर समाज के वंचित वर्ग की मदद हेतु एक सराहनीय कदम उठाया है। यह आयोजन शिक्षकों के मार्गदर्शन और छात्रों की सक्रिय भागीदारी से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उपयोगी वस्तुएं जैसे कपड़े, पुस्तकें और खाद्य सामग्री एकत्रित कर ज़रूरतमंद परिवारों तक पहुंचाना था। इसके लिए विद्यालय परिसर में एक दान शिविर लगाया गया, जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह और उदारता से योगदान दिया। लोगों की प्रतिक्रिया अत्यंत सकारात्मक और उत्साहजनक रही। 11 अक्टूबर को छात्रों का एक समूह चतरा के देवरिया मुर्तिया टोली नामक स्लम क्षेत्र में गया और वहां एकत्रित सामग्री का वितरण किया। छात्रों ने स्थानीय निवासियों के साथ समय बिताया, बातचीत की औ...