लोहरदगा, दिसम्बर 21 -- लोहरदगा, संवाददाता ।कड़ाके की ठंड से जरूरतमंदों को राहत देने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू की पहल पर गरीब, बुजुर्ग एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। धीरज साहू ने कहा कि शीतलहर और ठंड के इस दौर में सबसे अधिक परेशानी समाज के कमजोर तबके को उठानी पड़ती है, जिन्हें रात के समय खुले आसमान या असुरक्षित स्थानों पर गुजर-बसर करनी पड़ती है। ऐसे में उनकी सहायता करना हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग उपस्थित रहे। मानव सेवा ही सच्ची राजनीति है और कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों, मजदूरों एवं वंचित वर्गों के साथ खड़ी रही है। ठंड के मौसम में किसी को भी असहाय छोड़ना उचित नहीं है, इसलिए इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे। ...