बागपत, सितम्बर 16 -- मुकारी गांव में शकुन शक्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुई परशुराम जन संवाद संगोष्ठी में त्यागी और ब्राहमण समाज के अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लेकर भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर सहित भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री, राज्यसभा सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। शकुन शक्ति फाउंडेशन के प्रमुख व अर्जुन अवार्डी अभयवीर यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री राजपाल त्यागी की स्मृति में लाईब्रेरी बनाने की भी मांग उठी जिस पर जल्द इसके निर्माण का अश्वासन दिया गया। महामंडलेश्वर डॉ स्वामी प्रेमानंद महाराज व कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम की मूर्तियों को सड़क, चौक-चौराहों पर लगाकर उनका अनादर ना करे। उनकी म...