बागपत, नवम्बर 3 -- सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अहमद हमीद के नेतृत्व में डोला गांव के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक सूरज राय से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मितली गांव के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन किसानों की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद परिजनों में शोक और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं। लेकिन अब तक कोई आर्थिक सहायता की कार्यवाही नहीं हुई है। मृतकों के परिवारों संवेदना रखने व इस हादसे को पंजीकृत करने की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...