सहरसा, दिसम्बर 27 -- सहरसा। मारवाड़ी युवा मंच सहरसा शाखा द्वारा शहर में भ्रमण करते हुए जरुरतमंद लोगों के बीच ठंढ से बचाव के लिए कंबलों का वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष आदित्य मित्तल, उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, सचिव विनीत अग्रवाल के साथ सदस्य विक्रम अग्रवाल, रोहित तुलस्यान , आनंद भीमसेरिया, आयुष भीमसेरिया, राज अग्रवाल, विनय दरुका मुख्य रूप से शामिल रहे।इस सेवा कार्य में शाखा के सभी सदस्य सक्रिय रूप से भाग लेकर कंबल वितरण में सहयोगी रहे। इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष आदित्य मित्तल ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करना है। यह कंबल उन लोगों के लिए आशा की किरण हैं जिन्हें ठंड से बचाव की जरूरत है। भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक कार्य आयोजित करने के लिए शाखा प्रतिबद्ध है। शाखा के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर ...