कानपुर, दिसम्बर 24 -- कानपुर, मुख्य संवाददाता। जरीब चौकी फ्लाई ओवर के लिए जरीब चौकी चौराहे से कालपी रोड की तरफ के 12 भवनों का फ्रंट ढहेगा। हालांकि यह ध्वस्तीकरण आंशिक ही होगा क्योंकि फ्लाई ओवर की जद में 20 सेंटीमीटर से एक मीटर तक ही निर्माण आ रहे हैं। बुधवार को संयुक्त टीम ने सर्वे करके यह रिपोर्ट दी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ पहुंची टीमों में एनएचएआई, सेतु निगम, पीडब्ल्यूडी और केडीए के इंजीनियर थे। केडीए को इसलिए बुलाया गया था क्योंकि कालपी रोड पर केडीए की योजना के प्लॉट पर बने भूखंड भी आ रहे थे। केडीए को यह रिपोर्ट देनी थी कि फ्लाई ओवर की जद में आने वाले मकान नक्शे के अनुरूप बने हैं या नहीं। मौके पर जांच में पाया गया कि किसी ने छज्जा बाहर निकाला है तो किसी ने दीवार थोड़ी बढ़ा ली है। किसी का प्लेटफॉर्म आगे बढ़ा हुआ है तो किसी ने दूसरे तल...