बलरामपुर, अक्टूबर 6 -- उतरौला, संवाददाता। उतरौला तहसील आज भी बिजली विभाग की उपेक्षा का दंश झेल रही है। आधुनिकीकरण और तकनीकी सुधार के इस दौर में भी ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। लगभग चार दशक पुराने पोल व जर्जर तारों के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है। परिणाम स्वरूप, जरा सी हवा, हल्की वर्षा या किसी पेड़ की डाल टूटने भर से पूरी फीडर लाइन ठप पड़ जाती है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है। उतरौला तहसील क्षेत्र के महुवा फीडर, चमरूपुर फीडर, श्रीदत्तगंज फीडर, गजपुर ग्रिन्ट फीडर सहित कई विद्युत लाइनों से जुड़े दर्जनों गांवों में बिजली व्यवस्था का हाल बेहाल है। ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है कि शिकायत के बाद विभाग के कर्मचारी मरम्मत करने तो आते हैं, लेकिन पुरानी लाइनें और कमजोर पोल हर बार समस्या का कारण बन ...