ललितपुर, जनवरी 19 -- वाहन चलाते समय की गई जरा सी लापरवाही कितनों का सुहाग छीन लेती है। कितनों को अनाथ बना देती है। यदि सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाओगे तो मुफ्त में दुर्घटना पाओगे। हम सभी लोगों की जिन्दगी बहुत अनमोल है। इसलिये सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी है। सोमवार को विकास खण्ड कार्यालय जखौरा में पंचायत स्तरीय जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के बारे में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विपिन कुमार चौधरी ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घर पर हमारा परिवार हमारे लौटने का इन्तजार करता है। इसलिए सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। चार पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। वाहन चलते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल जरूरी है। नशे की हालत में वाहन न चल...