गंगापार, मई 30 -- मंडी परिषद मेजारोड स्थित नवीन मंडी की समस्याओं को दूर नहीं कर पा रहा है। जरा सी बरसात होने पर नवीन मंडी मेजारोड की सड़क पर कीचड़ भर जाता है, इस कीचड़ भरी सड़क देख व्यापारी व खरीदार मंडी में पहुंचने पर मुंह सिकोड़ने लगते हैं। सोरांव गांव के आलोक शुक्ल, विनय कुमार ने बताया कि नवीन मंडी मेजारोड में प्रतिदिन लाखों की सब्जी का आवक व बिक्री होती है। मंडी में तहसील क्षेत्र के अलावा गैर जनपदों के बड़े व्यापारी अपना माल लेकर पहुंचते हैं। इनके चार पहिया वाहन जब भी मंडी में पहुंचते हैं, कीचड़ से पूरी तरह सन जाते हैं। सड़क पर कीचड़ भरा होने से दो पहिया वाहन मंडी के पहले अपना वाहन खड़ा कर सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री खरीदने जाते हैं। गुरुवार की शाम तेज बारिश की वजह से मंडी के भीतर विभिन्न सड़कों पर कीचड़ भरा पानी फैल गया। व्यापारियेां की मांग पर प...