शाहजहांपुर, दिसम्बर 31 -- सरसों की फसल में माहू (अफिड) कीट एक गंभीर समस्या शुरू हो गयी, जिसको लेकर जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने चिंता जताते हुए एडवाइजरी जारी की गयी है। सरसों में माहू कीट लगने से सरसाें की पौध खराब न हो उसके लिए कृषि रक्षा ने किसानों को खेतों की लगागार निगरानी करने को कहा है। माहू कीट सरसों के तने को चूसकर पौध को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में जरा सी लापरवाही पर सरसों की पौध खराब हो जाएगी। कीट लगने के बाद फसल का उत्पादन प्रभावित होता है और दाने में असर पड़ता है। ऐसे में समय रहते दवाई का छिड़काव किया जाए। बता दें कि जिले में गेंहू के बाद दूसरे नंबर पर सरसों की खेती की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...