दुमका, जनवरी 16 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी बाजार के पानी टंकी चौक में केनरा बैंक की नई शाखा खुल गई है। केनरा बैंक की इस नई शाखा के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी सह पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर बैंक की शाखा का उदघाटन किया। मौके पर केनरा बैंक के रांची अंचल कार्यालय के डीजीएम संजय कुमार मिश्रा, धनबाद कार्यालय के एजीएम अंतिम जैन तुफान, रांची बैंक के एजीएम उमेश कुमार एवं शाखा प्रबंधक रत्नेश कुमार की उपस्थिति में बैंक का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डीएसपी ने कहा कि केनरा बैंक की इस नई शाखा से ग्राहकों को डिजिटल सेवाओं, ऋण और अन्य वित्तीय सुविधाओं को सशक्त बनाने और बैंकिंग को आसान बनाने के लिए सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगी। इस मौके पर बैंक के अधिकारिय...