दुमका, अक्टूबर 9 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी के बोगली बिशनपुर गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। यह घटना बुधवार की देर रात की है। शव की पहचान मिथिलेश किस्कू (28) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर जरमुंडी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। बताया जाता है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को फांसी के फंदे से उतार लिया गया था। इस मामले में मृतक की पत्नी शीला मुर्मू के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...