रांची, दिसम्बर 29 -- चरही, प्रतिनिधि। हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र के जरबा में रविवार को सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। घायलों में मीणा देवी (पति हरिश्चंद्र प्रजापति) और नरेश प्रजापति शामिल हैं, जिनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, हजारीबाग में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, रविवार को सड़क निर्माण के दौरान गार्डवाल के लिए दोनों ओर जगह छोड़ने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस विषय पर समाज के बीच बातचीत चल रही थी, तभी आशा देवी के घर की सीढ़ियां सड़क के दायरे में आने को लेकर विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव शुरू हो गया। मामले में दूसरा पक्ष मुखिया पति पर भी संलिप्तता का आरोप लगा रहा है। इस संबंध में जरबा ...