मिर्जापुर, सितम्बर 13 -- चुनार, हिसं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी गांव में शुक्रवार की शाम जरगो नदी तैरकर पार करते समय किसान लापता हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस लापता किसान की गोताखोरों की मदद से तलाश करा रही है। जलालपुर माफी गांव निवासी 50 वर्षीय लल्लन यादव किसान हैं। वह मवेशी को लेकर लल्ली की मड़ई के पास जरगो नदी पार कर खेत पर गए थे। शाम लगभग पांच बजे जरगो नदी में तैरकर पार कर रहे थे। नदी में पानी का तेज बहाव था। नदी पार करते समय लल्लन पानी के तेज बहाव में लापता हो गए। आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को लगाकर तलाश कराई, लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चला। चुनार कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि जरगो नदी में डूबे किसान की तलाश कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...