गोपालगंज, सितम्बर 7 -- बरौली। एक संवाददाता जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारे से शनिवार की देर रात से लेकर रविवार की दोपहर तक बरौली शहर गुंजायमान रहा। अवसर थाशहर के सिसई, कोटवा, रतन सराय, कलकल्हा, बढ़ेया, बरौली बाजार, भड़कुइयाँ गांव व वार्डों से निकाले गए महावीरी अखाड़ा जुलूस का। ढोल-ताशे व नगाड़े के साथ निकाले गए अखाड़ा व जुलूस में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। अखाड़ा जुलूस के साथ भगवान हनुमान की मूर्ति को पूरे शहर व आसपास के क्षेत्र में भ्रमण करायी गयी। श्रद्धालुओं ने बजरंगबली की पूजा-अर्चना कर खुशहाली व सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। वहीं, महावीरी मेला और जुलूस के अवसर पर शनिवार की देर शाम से लेकर रविवार की देर शाम तक इलाके में मेला लगा रहा। मेले में गोपालगंज के अलावा, सीवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व मुजफ्फरपुर आदि जिलों से भी श्रद्धालु ...