प्रयागराज, जून 10 -- मंदिरों के बाहर और प्रमुख चौराहों पर शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गया। खास बात रही कि जय श्रीराम के संबोधन के साथ लोगों को शरबत पीने का आग्रह किया जाता रहा। हनुमत निकेतन के बाहर दिनभर कई स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से हनुमानजी का दर्शन करने पहुंचे भक्तों को शरबत पिलाया जाता रहा तो शाम को विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने शरबत वितरित करवाया। लक्ष्मी टॉकीज चौराहे पर पार्षद सोनिका अग्रवाल, पूर्व पार्षद आनंद अग्रवाल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य आदि ने राहगीरों को शरबत वितरित किया। वसुधा फाउंडेशन ने बेली अस्पताल के सामने लोगों को शरबत पिलाया। इसी तरह महर्षि दयानंद मार्ग, सिविल लाइंस, बैरहना व दारागंज आदि क्षेत्रों में शरबत वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...