संभल, अक्टूबर 3 -- प्राथमिक विद्यालय, अम्बेडकर नगर क्षेत्र चंदौसी में गुरुवार को भारत वर्ष की दो महान विभूति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। अभी ने उनके देश में किए गए कार्यों को याद किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मुरलीधर ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी विनम्रता, अनुशासन, कुशल नेतृत्व के लिए याद किया जाता है। "जय जवान, जय किसान" का नारा देकर उन्होंने देश को आत्मनिर्भरता और एकता की राह दिखाई, जो उन्हें एक सच्चा जन-नेता बनाती है। युद्ध काल के दौरान उन्होंने खाद्यान्न संकट व सुरक्षा के लिए हरित क्रांति की आधारशिला रखी ।अध्यापिका ज्योति द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सिखाया, कि सच्चाई व अहिंसा के रास्ते पर चलकर भी परिवर्तन लाते ...