पटना, अक्टूबर 13 -- पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह और पूर्व विधायक अशोक कुशवाहा ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी नेतृत्व को भेज दिया। बाद में श्री सिंह ने पत्रकारों से कहा कि एक साजिश के तहत उन्हें चुनाव लड़ने से वंचित किया गया है। उनका इशारा दिनारा विधानसभा सीट सहयोगी दल को देने को लेकर था। पूर्व मंत्री ने कहा कि वे हमेशा मजबूत सिपाही की तरह पार्टी के लिए काम करते रहे। जब भी जो जिम्मेदारी दी गई, उन्होंने उसका पूरी ईमानदारी से निवर्हन किया। कभी पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के खिलाफ कोई काम नहीं किया। पिछली बार पार्टी की गलत नीतियों के कारण उन्हें विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने फिर भी संयम का परिचय दिया। मगर अब पार्टी में समर्पित लोगों की उपेक्षा की जा रही है। ऐसे में यहां बने ...