सीवान, दिसम्बर 26 -- पचरूखी। प्रखण्ड कृषि कार्यालय में गुरुवार को गुड गवर्नेंस डे को जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान विषय पर एक संगोष्ठी आयोजन किया गया। जिसमें कृषि के नवाचार एवं कृषक हितार्थ अनुसंधान से संबंधित राज्य सरकार की पहल वैज्ञानिक प्रयास एवं प्रगतिशील कृषकों द्वारा अपनाई गई तकनीक एवं प्रणाली विषय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी राजदेव वर्मा एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक शशिकांत ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात सहायक तकनीकी प्रबंधक ने किसानों को संबोधित करते हुए गुड गवर्नेंस डे के उद्देश्यों और तकनीकी खेती के बारे में विस्तार से बताया। जबकि उपस्थित बीएलओ ने किसानों को कृषि विभाग के महत्वपूर्ण योजना के बारे में अवगत कराया, और किसानों को तकनीकी आधारित खेती करने पर बल दिया...