मोतिहारी, जुलाई 14 -- तुरकौलिया,निसं। थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर दक्षिणी पंचायत के बहुरुपिया गांव में रविवार की अहले सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पट्टीदारों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृत महिला जगदीश राम की पत्नी उर्मिला देवी(60) थी। जबकि मारपीट में जगदीश राम, संतोष राम, नीरज राम, कुंदन राम सहित करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हैं। सभी जख्मी लोगों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, दारोगा आरपी सिंह सहित पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस को मृतका के परिजनों के विरोध का सामना कराना पड़ा। मृतका के परिजन शव को नहीं उठने दे रहे थे। परिजन हमलावर की गिरफ्तारी के बाद शव को पोस्टमार्टम में जाने की बात पर अड़े थे। काफ़ी समझाने के बाद करीब डेढ़ बजे शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए...