नई दिल्ली, जनवरी 14 -- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को नई दिल्ली में इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन (आईओआरए) के महासचिव संजीव रंजन से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने सदस्य देशों के बीच सहयोग के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अन्य देशों की सरकारों, व्यवसायों और शिक्षाविदों के बीच जुड़ाव को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसकी जानकारी जयशंकर ने एक पोस्ट के माध्यम से दी। कहा कि चर्चा एसोसिएशन के ढांचे के भीतर सहयोगात्मक प्रयासों को आगे बढ़ाने और हिंद महासागर क्षेत्र में स्थायी और समावेशी विकास का समर्थन करने वाली साझेदारियों को गहरा करने पर केंद्रित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...