बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- जयरामपुर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से 5 वर्षीय मासूम की मौत शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी लालचंद पासवान के पुत्र पीयूष कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि शेखपुरा-दनियावां नई रेल लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी क्रम में जयरामपुर गांव के पश्चिम में जेसीबी से गड्ढा खोदा गया था। बारिश के कारण गड्ढे में पानी भर गया है। मासूम पीयूष नहाने के लिए उसी गड्ढे में उतरा और गहरे पानी में डूब गया। करीब एक घंटे बाद जब अन्य बच्चे वहां नहाने पहुंचे तो पानी के अंदर पैर लगने से शव का पता चला। परिजनों ने तत्काल उसे बाहर निकाला। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही जय...