धनबाद, सितम्बर 8 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। लोदना क्षेत्र के जयरामपुर कोलियरी बिजली घर एवं कार्यालय में शनिवार की रात चोरों ने धावा बोल कर दो गार्डों का मोबाइल छीन लिया। बिजली घर के टूल बॉक्स का ताला तोड़कर कई टूल्स ले गए और तोड़फोड़ की। अलकडीहा पुलिस के गशतीदल को आते देख चोर भाग खड़े हुए । इधर जयरामपुर कोलियरी प्रबंधन शांतनु शील का कहना है कि चोर आए थे। तोड़फोड़ की है। लेकिन पुलिस के आने से कोई सामान नहीं ले जा सका। जबकि हजारो रुपए के टूल्स और केबल की चोरी होने की बात सामने आ रही है। बताते हैं कि जयरामपुर के कोलियरी बिजली घर पर दो गार्ड तैनात थे। अचानक चोरों द्वारा उन्हें बंधक बना लिया । बिजली घर में रखें टूलबॉक्स का ताला तोड़ा गया। इसके बाद बगल में ही कोलियरी कार्यालय है। उसमें घुस गए वहां कुछ सामान नहीं मिलने पर तोड़फोड़ की। इसके पूर्व में...