बेगुसराय, अक्टूबर 4 -- बेगूसराय,निज संवाददाता। एशिया प्रसिद्ध कावर झील के बीच अवस्थित जयमंगला माता मंदिर परिसर सौंदर्यीकरण की तैयारी शुरू हो गई है। यहां धार्मिक आस्था के साथ-साथ पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाने की योजना पर बल दिया गया है। आपके अपने 'हिन्दुस्तान अखबार में 12 सितंबर को 'बोले बेगूसराय अभियान के तहत इस संबंध में 'कावर झील के बीच जयमंगला मंदिर उपेक्षित, बुनियादी सुविधाओं का टोटा शीर्षक से छपी विस्तृत खबर ने शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया तो अब जयमंगला माता मंदिर और कावर क्षेत्र को विकसित करने की योजना पर काम शुरू करने की तैयारी चल रही है। डीएफओ अभिषेक कुमार ने बताया कि योजना के अनुसार मंदिर परिसर का विकास 120 करोड़ की लागत से दो चरणों में किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ कई अन्य तरह की व्यवस्था की जाएगी। ...