आदित्यपुर, नवम्बर 1 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 अंतर्गत जयप्रकाश उद्यान की सड़क निर्माण को लेकर लंबे समय से अटकी हुई प्रक्रिया अब पटरी पर आ गई है। शुक्रवार को उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में वन विभाग की ओर से एनओसी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) जारी कर दी गई। इससे सड़क निर्माण में आ रही सबसे बड़ी बाधा दूर हो गई है।गौरतलब है कि इस सड़क का शिलान्यास करीब आठ माह पूर्व सांसद जोबा मांझी ने किया था, लेकिन वन विभाग की एनओसी की समयसीमा समाप्त हो जाने के कारण निर्माण कार्य रोक दिया गया था। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय स्तर पर काफी समय से राजनीति भी गरमा रही थी।बैठक के बाद उपायुक्त नितीश कुमार सिंह ने हिंदुस्तान को बताया कि जयप्रकाश उद्यान सड़क निर्माण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। वन विभाग...