जयपुर, सितम्बर 20 -- जयपुर सेंट्रल जेल से दो कैदियों की फरारी ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। नवल किशोर महावर और अनस कुमार ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जेल की 13 नंबर बैरक से सरिये काटे और बाहर निकल गए। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि डेढ़ घंटे तक दोनों जेल परिसर में घूमते रहे और जेल प्रहरी गहरी नींद में सोते रहे। जेल प्रशासन के मुताबिक, दोनों कैदियों ने पहले से प्लान तैयार कर रखा था। रोल कॉल के बाद वे अपने वार्ड से निकलकर अंधेरे में जेल के भीतर रास्ता तलाशने लगे। इस दौरान वे महिला जेल की दीवार के पास भी गए, जहां कंबल का इस्तेमाल कर भागने का पहला प्रयास किया, लेकिन कंबल फटने से उनका यह प्रयास नाकाम रहा। करीब डेढ़ घंटे की खोजबीन और सर्चिंग के बाद दोनों कैदियों ने मुलाकात कक्ष के पास रखे पानी के प्लास्टिक पाइप का सहारा लिया। एक-एक कर...