जयपुर, अगस्त 24 -- राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रही। राजधानी जयपुर में लगातार दूसरे दिन हुई बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया। भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए कलेक्टर ने सोमवार और मंगलवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में दौसा में सबसे ज्यादा 29 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। बूंदी, सवाईमाधोपुर और कोटा जिलों के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। इन इलाकों में बचाव और राहत कार्य जारी हैं। रविवार को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से बेहद भारी बारिश की प्रबल संभावना है। राजधानी जयपुर में लगातार दूसरे दिन भी बारिश जारी रही, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया। शहर के कई हिस्सों में सड़कें जलमग्न ...